Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Thursday, January 27, 2022

10 लाख की i20 कार के लकी ड्रा के नाम पर बदमाशों ने 63 लाख ठगे, ऐसे पकड़े गए


उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने दिल्ली के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने उदयपुर के एक रिटायर्ड एईएन से 63 लाख रुपये की ठगी की है। यह ठगी एक आई20 कार के लकी ड्रा के नाम की। करीब 10 लाख रुपये की कार इनाम में देने का झांसा देकर तीनों ने बुजुर्ग की जिंदगी भर की कमाई छीन ली। हालांकि, उदयपुर पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को उनके ठिकाने से दबाचते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि 22 सितंबर को जलदाय विभाग के रिटायर्ड एईएन नंदकिशोर अरोड़ा ने मामला दर्ज करवाया था। अरोड़ा को एक नम्बर से कॉल आया और एक लॉटरी कंपनी का हवाला देकर उन्हें लकी ड्रा में आई20 कार जीतने की बात बताई। इसके बाद ठग ने उनसे नाम, पता और जानकारी मांगी। ठग रोजना अरोड़ा को कॉल करते और झांसे में लेते रहे। ठग कभी एक लाख, तो कभी 50 हजार रुपए चार्जेस के नाम पर अपने खाते में ट्रांसफर करवाते रहे। पीएचईडी से एईएन के पद पर रिटायर्ड अरोड़ा के खाते में रिटायरमेंट पर मिले 63 लाख रुपये जमा थे। ये सारे रुपये ठगों ने अरोड़ से ठग लिये।

मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। खाते से ट्रांजेक्शन स्टेटमेट चेक किया तो ठगी की बात सच साबित हुई। अब पुलिस ने बैंक खातों और आरोपियों की बताई कंपनी की पड़ताल शुरू की। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस दिल्ली पहुंची और मंगलवार को तीन बदमाशों को हिरासत में लिया। इनमें ​हरियाणा के फरीदाबाद निवासी गोपाल गोयल, त्रिभुवन यादव और दिल्ली के जैतपुर निवासी ऋषभ सिंह शामिल हैं।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment