कोटा। राजस्थान में बिहार मूल की एक स्टूडेंट शिखा ने शनिवार अपनी जिंदगी को अलविदा कह दिया। मौत को गले लगाने वाली शिखा कोचिंग सिटी कोटा में पढ़ रही थी। यहां कुन्हाड़ी थाना इलाके की लैंड मार्क सिटी में एक हॉस्टल की छत से उसने छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुसाइड करने वाली शिखा यहां पर किराये रहती थी। और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही थी। पिछले एक साल से वह कोटा में अपनी पढ़ाई कर रही थी। सूचना पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और जांच पड़ताल शुरू की।
Bhilwara: कोरोना प्रकोप के बीच दड़ा महोत्सव में जुटी भीड़, ₹ 20000 का जुर्माना
शुरुआती जांच में सामने आया है कि शिखा का अपने पिता से मनमुटाव चल रहा था। पिता उसे शुक्रवार को ही लेने कोटा पहुंचे थे। और शनिवार को ही उसे लेकर वापस बिहार जाने वाले थे। लेकिन उसके पहले ही वह दुनिया से इस तरह का कदम उठाकर चली गई।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment