Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Wednesday, November 24, 2021

भीलवाड़ा में सड़क पर चलती हुई कार में लगी आग, बाल बाल बची मालकिन और ड्राइवर की जान


प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा
राजस्‍थान के भीलवाड़ा में बुधवार को एक जलती कार का वीडियो जमकर वायरल हुआ। यह कार चित्‍तौडगढ़ राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर मण्‍डपियां चौराहे के पास धूंधूं जल रही थी। यह कार चलते हुए अचानक आग की लपटों से धधक उठी। गनिमत यह रही कि कार में सवार एक महिला और चालक समय रहते सकुशल कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे। जानकारी में सामने आया कि ​​इस कार में सवार लोग रतलाम से भीलवाड़ा आ रहे थे।

Rajasthan News : बंदूक की नोक पर मार्बल व्यवसायी के घर में लाखों की लूट, कार में बैठ फरार हुए लुटेरे

​​ मंगरोप थानाधिकारी विनोद मीणा ने बताया कि रतलाम की प्रीति कुमारी अपने कार ड्राइवर श्‍याम लाल कसारा के साथ रतलाम से रवाना होकर भीलवाड़ा आ रही थीं। यहां उसे अपने मामा राजकुमार बंसल के यहां जाना था। लेकिन मंजिल से बमुश्किल 10 किलाेमीटर दूर मण्‍डपियां चौराहे पर ही हादसा हो गया। चलती हुई कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और अचानक आग लग गयी। एक बाइक सवार ने कार चालक को उसकी कार में लगी आग की सूचना दी। और इसके बाद कार चालक श्‍याम लाल कसारा ने अपनी सूझबुझ से कार को रोड की किनारे रोक कर खुद और कार सवार प्रीती कुमारी को सकुशल नीचे उतार लिया।
RAS Main Exam 2021: आरपीएससी ने की आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित


​​आग की सूचना मिलने पर मंगरोप थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी। प्रारंभिक तौर पर जलती हुई कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है।


via WORLD NEWS

No comments:

Post a Comment