यूपी के गाजियाबाद में नेहरू नगर के राकेश मार्ग स्थित दुकान पर करंट से तीन बच्चों और 2 व्यस्कों की मौत के मामले में बिजली विभाग के जेई की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद करीब 15 मिनट तक पांचों लोग तड़पते रहे। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। लोगों ने बताया कि जेई को 2-3 बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद किसी तरह मेन लाइन का नंबर निकालकर वहां कॉल की गई, जिसके बाद सप्लाई बंद हुई। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और पांचों की मौत हो गई थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment