गोरखपुर में उफनाई राप्ती, रोहिन, सरयू और गोर्रा जमकर तबाही मचा रही हैं। बुधवार को दर्जनों स्थानों पर बंधों में रिसाव हो रहा है, इससे ग्रामीणों में दहशत है। वहीं बगहा-वीर बाबा मंदिर के समीप राप्ती और आमी कापा चढ़ जाने के कारण गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन को प्रशासन ने रोक दिया है। कौड़ीराम के पास बैरियर लगाकर पुलिस ने गाड़ियों को दूसरे मार्गों के लिए मोड़ना शुरू कर दिया है। राप्ती, रोहिन, सरयू और गोर्रा नदी खतरे के निशान को पहले ही पार कर चुकी हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment