दो पैनकार्ड बनवाने के आरोप में सीतापुर की जेल में बंद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई के बाद अब्दुल्ला आजम को जमानत दे दी है। इस मामले के साथ आजम खान के बेटे को अन्य सभी मामलों में भी जमानत मिल चुकी है। जिसके चलते जल्द ही अब्दुल्ला आजम खान जेल से बाहर आ सकते हैं। बीजेपी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक आकाश सक्सेना की ओर से अब्दुल्ला आजम के दो-दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे में एसपी नेता आजम खान और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा को भी नामजद किया गया था।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment