केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ना किसानों के गन्ने पर एफआरपी यानी फेयर एंड रिम्यूनरेटिव प्राइस बढ़ाकर 290 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया है। यह 10 फीसदी रिकवरी पर आधारित होगा। अभी गन्ने का एफआरपी 285 रुपये है। केंद्र सरकार का यह फैसला बड़ा बताया जा रहा है। हालांकि विपक्षी दल समेत कई लोग इसे चुनावी मौसम का लॉलीपॉप बता रहे हैं। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले पांच रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर सरकार वाहवाही लूटना चाह रहा है। यूपी में दावा किया जा रहा है कि हजारों किसानों को इसका लाभ होगा लेकिन विपक्ष का कहना है कि सरकार ने सिर्फ पांच पैसे प्रति किलो के हिसाब से बढ़ोत्तरी की है, जो सिर्फ गन्ना किसानों को लुभाने के लिए है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment