मुंबई बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने उद्धव ठाकरे से शिवसैनिकों को काबू में करने का अनुरोध किया है। दरअसल गडकरी का यह पत्र विदर्भ के वाशिम जिले में चल रहे नेशनल हाईवे के काम के संबंध में है। गडकरी ने अपने पत्र में लिखा है कि स्थानीय शिवसेना विधायक और सांसद की वजह से नेशनल हाईवे के काम में रुकावट डाली जा रही है। जिसकी वजह से यह काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। फिलहाल वाशिम में नैशनल हाईवे का काम रुका हुआ है। पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि शिवसेना के कार्यकर्ता कॉन्टैक्टर को डरा धमका कर काम रोकने के लिए मजबूर कर रहे हैं। अगर इसी प्रकार से चलता रहा तो यह काम आगे नहीं बढ़ पाएगा। किरीट सोमैया ने साधा भावना गवली पर निशाना नितिन गडकरी के पत्र के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के वाशिम जिले की शिवसेना सांसद भावना गवली और उनके सहयोगियों के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। सोमैया के मुताबिक वाशिम जिले में शिवसेना सांसद ने 100 करोड़ का हाईवे कॉन्ट्रैक्ट घोटाला किया है। सोमैया करेंगे वाशिम दौरा सोमैया ने कहा कि इस बात की जानकारी नितिन गडकरी के उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में जाहिर हुई है। इस घोटाले को लेकर एक जनहित याचिका भी दायर की गई है। अब सोमैया खुद 20 अगस्त को वाशिम में इसके घोटाले की अधिक जानकारी के लिए जाने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment