चंदन कुमार, भोजपुर: पिछले साल आज के ही दिन गलवान घाटी में शहीद भोजपुर के लाल चंदन कुमार यादव को आज गांववालों ने याद किया। जगदीशपुर प्रखंड के ज्ञानपुरा निवासी अमर शहीद चंदन कुमार यादव की याद में बुधवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि देते वक्त पूरे गांव वालों और घर वालों की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। मगर परिवार वालों के मन में आज एक कसक जरूर है कि उस समय शहीद के गांव पहुंच कर तमाम नेता और जनप्रतिनिधियों ने बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। शहीद चंदन के भाई ने खुद अपने दर्द को एनबीटी से साझा करते हुए बताया कि चंदन ने अपने देश के लिए जान को कुर्बान कर दिया। लेकिन सरकार उनके लिए किए गए वादे तक को भूल गई।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment