प्रमोद तिवारी
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा नगर में सूदखोरों की धमकियों से परेशान होकर एक कपड़ा व्यापारी ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने व्यापारी वसीम अकरम छिपा का शव शाहपुरा पुलिस थाने के बाहर रखा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। यह प्रदर्शन देर रात खबर लिखे जाने तक भी जारी रहा।
शराब की Online डिलीवरी के नाम पर ₹140000 ठगे, भरतपुर का युवक गिरफ्तार
आक्रोशित लोगों के शव के साथ प्रदर्शन करने से भीलवाड़ा शाहपुरा-राजमार्ग पर 1 किलोमीटर से अधिक दूरी तक वाहनों का लंबा जाम लग गया है। सूदखोरों के आतंक से आत्महत्या करने वाले कपड़ा व्यापारी के चाचा हाजी उस्मान छिपा ने बताया कि 'मेरा भतीजा वसीम शाहपुरा कस्बे के बांडी मोहल्ले में रहता था। उसने मोहसीन कायमखानी से एक लाख रुपये उधार लिए थे और उसने 30 से 40% का ब्याज वसूल करते-करते यह रकम 35 लाख रुपए कर दी। इसके बाद भी वसूली के लिए सूदखोर ने उसे परेशान करना जारी रखा। और पिछले कुछ दिनों से धमकी देना शुरू कर दिया था।'
Jalore: आहोर प्रधान चुनाव में धांधली! SDM पर लगे गड़बड़ी के आरोप
कपड़ा व्यापारी वसीम के पिता फारुख मोहम्मद ने बताया कि, 'मेरे बेटे ने सूदखोर को ब्याज चुकाने के लिए 10 लाख रुपए का प्लाट बेच दिया था, मगर सूदखोर का ब्याज और उसकी वसूली बढ़ती गई। आज सुबह ही उसने मेरे घर आकर बेटे को धमकी दी थी कि मैं रुपए वसूल कर लूंगा, मुझे वसूलना आता है। इसके बाद मेरे बेटे ने जहर खा लिया।'
जयपुर आबकारी थाने का अधिकारी - कांस्टेबल को ACB ने किया ट्रैप, कठोर एक्शन ना लेने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
वसीम की जब तबीयत खराब हुई तो उसे उपचार के लिए भीलवाड़ा ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वसीम के पिता कहते हैं कि 'हम शव के साथ थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारी मांग है कि सूदखोर मोहसीन कायमखानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मेरे बेटे के छोटे-छोटे बच्चे हैं उसके परिवार का क्या होगा?'
शाहपुरा थाने के बाहर पुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावत भारी पुलिस बल के साथ तैनात हैं। भीलवाड़ा से भी अतिरिक्त पुलिस बल शाहपुरा भेजा गया है। कुमावत ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
उधर, शाहपुरा थाने के बाहर देर रात तक भी वसीम के परिवार का विलाप जारी है। लोगों की भीड़ जुटी है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment