दमोह
विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी 17 हजार वोटों से हार गए हैं। दमोह उपचुनाव में यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका है। इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी। सीएम से लेकर कैबिनेट मंत्री दमोह में कैंप कर रहे थे। उसके बावजूद दमोह सीट बीजेपी के हाथ से फिसल गई। प्रत्याशी राहुल लोधी ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और उनके परिवार पर हार का ठीकरा फोड़ा है।
मिसाल: एक चिट्ठी और लाखों की नौकरी छोड़ कोरोना मरीजों का इलाज करने अपने शहर पहुंच गए डॉक्टर
हार के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल लोधी ने कहा कि दमोह की जनता को धन्यवाद। मैं बीजेपी में दमोह में मेडिकल कॉलेज खुलवाने के मकसद से आया था, वो पूरा हो गया है। चुनाव में हार-जीत चलता रहता है। मैं दमोह की लोगों की सेवा करता रहूंगा। लोधी ने कहा कि चुनाव हारने का बहुत ही स्पष्ट कारण है कि भीतरघात हुआ है। जिनके पास शहर की जिम्मेदारी थी, वह अपने खुद का वार्ड हार गए।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment