इंदौर
ऑक्सीजन की कमी से इंदौर में संक्रमित मरीजों की जान जा रही है। ऐसे में इंदौर शहर को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की जररूत है। संकट की इस घड़ी में इंदौर की मदद के लिए रिलायंस इंडस्ट्री आगे आया है। रिलायंस की तरफ से इंदौर को 60 टन ऑक्सीजन भेजा गया है। यह ऑक्सीजन जामनगर रिफाइनरी गुजरात से आया है।
Coronavirus Update News : एमपी सरकार मृतकों के आंकड़ों में कर रही 'हेराफेरी' ?
शनिवार की रात जामनगर रिफाइनरी से 30-30 टन ऑक्सीजन के दो टैंकर इंदौर पहुंचे हैं। चंदन नगर थाने के पास मंत्री तुलसी सिलावट, कलेक्टर मनीष सिंह और विधायक ने टैंकर चालक का अभिनंदन किया है। अभिनंदन के बाद टैंकर को कुमेड़ी स्थित बीआरजे ऑक्सीजन प्लांट में ले जाया गया है। वहीं, लवकुश चौराहे पर विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने इसका स्वागत किया है।
Bhopal Coronavirus News: डरा रहे भोपाल के आंकड़े, पहली लहर से छह गुना ज्यादा संक्रमित, 26 अप्रैल तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
बताया जा रहा है कि जामनगर से इस टैंकर को इंदौर पहुंचने में करीब ढाई दिन लगे हैं। वहीं, भिलाई से इंदौर टैंकर पहुंचने में करीब पांच दिन लगता है। इंदौर कलेक्टर ने कहा है कि जामनगर से हमें हर दिन करीब 60 टन ऑक्सीजन की उपलब्धता होगी। ऐसे में अब इंदौर के लिए राहत की बात है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment