संदीप कुमार, बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय में बदमाश कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं। देखिए कैसे एक युवक दिनदहाड़े बीच सड़क सरेआम ना सिर्फ हथियार लहरा रहा बल्कि फायरिंग भी कर रहा है। हथियार लहराने और फायरिंग का यह वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स भीड़ भाड़ वाली जगह में खुलेआम हथियार लहराते देखा जा रहा है। इतना ही नहीं उसने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास भी किया। हालांकि, अभी तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ये वीडियो सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही गांव का बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें:- मां-बेटी की संदिग्ध मौत, परिजनों की गुहार के बाद भी 24 घंटे तक संवेदनहीन बना रहा मोहल्ला और जिला प्रशासन
हथियार के साथ नजर आ रहे शख्स की चाल-ढाल से ऐसा लग रहा जैसे उसने शराब भी पी रखी है। लगातार लोगों के आने-जाने का भी इस शख्स पर कोई खास प्रभाव नहीं नजर आ रहा। वहीं, पुलिस इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। लेकिन जिस तरह से ये शख्स खुलेआम हथियार लहरा रहा, उससे कानून व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल जरूर उठ रहे हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment