नई दिल्ली नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए इस साल नवंबर से एक नई शर्त जुड़ जाएगी। नए लाइसेंस बनवाने वालों को आवश्यक रूप से ड्राइविंग टेस्ट से पहले एक वीडियो ट्यूटोरियल लेना होगा। यह वीडियो ट्यूटोरियल सेफ ड्राइविंग पर आधारित होगा। इस ट्यूटोरियल में सुरक्षित गाड़ी चलाने की जानकारी के साथ ही गलत तरीके से वाहन चलाने के कारण प्रभावित हुए परिवार के सदस्यों के इंटरव्यू को भी शामिल किया जाएगा। राज्यों और रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन के पास होगा ट्यूटोरियल सूत्रों के अनुसार नए संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार नए लाइसेंस के आवेदकों के लिए ऑनलाइन वीडियो ट्यूटोरियल और मौजूदा ड्राइवर्स के लिए सेफ्टी सर्टिफिकेशन कोर्स की विस्तृत नियम बनाए गए हैं। यह वीडियो ट्यूटोरियल्स राज्यों और रोड सेफ्टी से जुड़े संगठनों के पास उपलब्ध होंगे। सिस्टम को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि बिना इस वीडियो ट्यूटोरियल को सफलतापूर्वक पूरा किए लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। मौजूदा ड्राइवर्स के लिए सर्टिफिकेशन कोर्स इसी तरह से, मौजूदा लाइसेंस होल्डर्स यदि निश्चित प्रकार के ड्राइविंग ऑफेंस में पकड़े जाते हैं तो उन्हें ड्राइवर सेफ्टी सर्टिफिकेशन कोर्स करने की जरूरत होगी। इन ड्राइवर्स को तीन महीने में रिफ्रेशर कोर्स पूरा करना होगा। ऐसे ड्राइवर्स के लाइसेंस को आधार से लिंक किया जाएगा। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि उन ड्राइवर्स ने कोर्स कम्प्लीट किया है या नहीं। साल 2019 में करीब 45 हजार लोगों ने गंवाई जान साल 2019 में करीब 44,666 टू व्हीलर ड्राइवर्स या पीछे बैठने वाली व्यक्ति की सड़क हादसे में हेलमेट नहीं पहनने से जान चली गई। हालांकि, यह चर्चा का विषय है कि इसमें वाहन चलाने वालों की गलती है या इन हादसों के पीछे सड़कों की खराब इंजीनियरिंग, सही से देखरेख व मरम्मत का नहीं होना है। हालांकि, ग्लोबल ट्रेंड्स के अनुसार ड्राइवरों का बिहेवियर इसमें एक अहम कारण है। दिल्ली में संडे को भी ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट शुरू दिल्ली में संडे यानी छुट्टी के दिन भी ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट शुरू हो रहे हैं। 14 मार्च यानी आज से ही दिल्ली के सभी 13 जोनल ऑफिसों में इस नए प्रयोग की शुरुआत हो जाएगी। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने यह बड़ा फैसला किया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को जैसे ही संडे के लिए रजिस्ट्रेशन (बुकिंग) शुरू हुई तो अच्छा रिस्पांस देखने को मिला।
No comments:
Post a Comment