देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन की चिंता के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम ने कई बड़े ऐलान किए। इनमें कोरोना वॉरियर्स को 'बूस्टर' डोज (Precaution Dose) देने के अलावा 15-18 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करना शामिल है।
पीएम ने वैक्सीनेशन का पूरा रोडमैप पेश किया है। उन्होंने घोषणा की कि एहतियात की दृष्टि से सरकार ने हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की 'बूस्टर' डोज (Precaution Dose) देने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत 2022 में 10 जनवरी सोमवार के दिन से की जाएगी। पीएम ने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज का विकल्प उपलब्ध होगा। यह ऑप्शन भी 10 जनवरी से ही मिलेगा। #BoosterDose #PrecautionDose #PMModi
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment