कोरोना और ओमीक्रोन पर बच्चों को लेकर मां-बाप की एक बड़ी टेंशन नए साल से खत्म होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार देर रात सबको चौंकाते हुए बड़े बच्चों यानी 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन का ऐलान कर दिया। 3 जनवरी से यह लगनी शुरू हो जाएगी। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर सचेत रहने की जरूरत है। दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की वजह से संक्रमण बढ़ा है। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि सावधान रहें सतर्क रहें। कोरोना नियमों का पालन पूरी तरह करते रहें। इस मौके पर उन्होंने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज के शुरुआत की बात कही। #VaccineforChildren #PMModi #CoronaVaccine
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment