Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Tuesday, November 2, 2021

उपचुनाव में कांग्रेस ने कहां मारी बाजी, BJP ने तेलंगाना में चौंकाया, देखिए पूरे नतीजे

नई दिल्ली तीन लोकसभा और 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आ गए हैं। आज आए नतीजों में बीजेपी के हाथ से मंडी लोकसभा सीट निकल जाती है यहां कांग्रेस की जीत हुई है। बीजेपी खंडवा लोकसभा सीट बचाने में कामयाब हुई है। तीसरी लोकसभा सीट शिवसेना के खाते में गई है। 13 राज्यों में उपचुनाव में किन राज्यों में क्या रहे नतीजे एक नजर - बीजेपी के हाथ से गई एक सीट, किसका हुआ कब्जा तीन लोकसभा सीटों में 2 सीटें भाजपा के पास थी हिमाचल की मंडी और मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट। दादरा नगर हवेली की सीट निर्दलीय उम्मीदवार के पास। मंगलवार जो नतीजे सामने आए उसमें बीजेपी दो में से एक सीट ही बचाने में कामयाब हुई है। पार्टी को हिमाचल के चुनाव में तगड़ा झटका लगा है मंडी सीट पार्टी सीट नहीं बचा पाई।
लोकसभा सीट जीत
मंडी (हिमाचल प्रदेश) कांग्रेस
खंडवा (मध्यप्रदेश) बीजेपी
दादर नगर हवेली(केंद्र शासित प्रेदश) शिवसेना
राज्यों के नतीजे, किसने मारी बाजी 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। बंगाल की चार सीटों पर उपचुनाव हुए जहां सभी सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी ने कब्जा जमाया है। वहीं असम में बीजेपी जीत की ओर है। राजस्थान की दोनों सीटों पर बीजेपी की हार हुई है। बिहार में जेडीयू अपनी सीट बचाने में कामयाब हुई है। इन उपचुनावों में तेलंगाना से भाजपा के लिए सुखद परिणाम सामने आए। पार्टी के उम्मीदवार ई राजेंद्र को हुजूराबाद से शानदार जीत हासिल हुई। राजेंद्र राज्य की तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे। उन्होंने पिछले दिनों टीआरएस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। एक नजर राज्यवार इन सीटों पर कहां किसकी जीत हुई है।
विधानसभा (राज्य) कौन जीता
फतेहपुर- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस
अर्की - हिमाचल प्रदेश कांग्रेस
जुबल-कोटखाई- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस
दिनहाटा -पश्चिम बंगाल टीएमसी
शांतिपुर -पश्चिम बंगाल टीएमसी
खऱदा -पश्चिम बंगाल टीएमसी
गोसाबा -पश्चिम बंगाल टीएमसी
धारियावाड - राजस्थान कांग्रेस
वल्लभनगर - राजस्थान कांग्रेस
ऐलनाबाद- हरियाणा इनेलो
कुशेश्वस्थान- बिहार जेडीयू
तारापुर- बिहार जेडीयू
देगलूर- महाराष्ट्र कांग्रेस
पृथ्वीपुर- एमपी बीजेपी
जोबट-एमपी बीजेपी
रैगांव- एमपी कांग्रेस
हंगल -कर्नाटक कांग्रेस
सिदंगी- कर्नाटक बीजेपी
भवानीपुर- असम बीजेपी
मरियानी- असम बीजेपी
थोवरा - असम बीजेपी
गोसाईगांव - असम यूपीपीएल, BJP सहयोगी
तामुलपुर - असम यूपीपीएल, BJP सहयोगी
मॉरिंगकेंग- मेघालय एनपीपी
राजाबाला- मेघालय एनपीपी
मॉफलांग- मेघालय यूडीपी
बदवेल- आंध्र प्रदेश YSR कांग्रेस
हुजूराबाद- तेलंगाना बीजेपी
तुइरियाल-मिजोरम मिजो नेशनल फ्रंट

No comments:

Post a Comment