लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार दिवाली पर एक खास तरह की मिठाई की चर्चा जोरों पर है। मिठाई की चर्चा के कई कारण हैं पहला तो उसका स्वाद है और दूसरी उसकी कीमत। लेकिन जनाब इसे चख पाना हर आदमी के बस की बात नहीं। एक पीस खाने के लिए आपको जेब से लगभग 500 रुपये ढीले करने होंगे। लखनऊ की एक दुकान में 50 हजार रुपये किलो बिक रही यह मिठाई ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दरअसल मिठाई के इतनी महंगी होने के बावजूद भी लोगों के बीच इसका काफी क्रेज है। सिर्फ शहर के लोग ही नहीं, बल्कि दुनिया के दूसरे शहरों से भी लोग इस मिठाई को खूब बुक करवा कर खरीदारी कर रहे हैं। यह है खासियत दुकानदार ने बताया कि एक्सोटिका 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड मिठाई है। इसमें किन्नौर के चिलगोजे, कश्मीरी केसर, मैकडामिया नट्स, ब्लू बैरी का इस्तेमाल हुआ है। पैकिंग भी है खास मिठाई की पैकिंग भी शाही अंदाज में की गई है। गोल्ड फॉयल में लिपटी इन मिठाइयों के संदूक नुमा डिब्बे को देखकर आपको राजा-महाराजा का जमाना याद आ जाएगा।
No comments:
Post a Comment