चंद्रमणि कुमार, वैशाली
बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान शराब का खेल और जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है। जहरीली शराब से 5 लोगों की हालत बिगड़ गई, वहीं एक शख्स की मौत हो गई। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। तुरंत ही SDM, स्वास्थ विभाग की टीम के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई की गई।
साथ ही अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके में कैंप कर रही है। पूरी घटना वैशाली जिले के राजापाकर की है। परिजनों ने बताया कि मरने वाले राजेंद्र सिंह ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। हालांकि, पुलिस ने कहा कि जांच के बाद मौत की वजह का सही पता चलेगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment