प्रयागराज में 11 सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हाईकोर्ट के नजदीक पोलो ग्राउंड पर हेलिपैड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 सितंबर को सुबह लगभग साढ़े 10 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सीधा पोलो ग्राउंड में बनाए जा रहे हेलिपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वह हाई कोर्ट परिसर के विश्राम गृह जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक हाईकोर्ट परिसर में रहेंगे। सुबह करीब 11 बजे हाईकोर्ट के पास अधिवक्ताओं के लिए प्रस्तावित 12 मंजिला चेंबर और मल्टी लेवल पार्किंग का शिलान्यास करेंगे। साथ ही हाईकोर्ट के लायब्रेरी हॉल में जस्टिस विनीत सरन के पिता की याद में स्थापित प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। इसके अलावा हाईकोर्ट से ही वर्चुअल तरीके से झलवा में प्रस्तावित लॉ विश्विद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment