अजमेर। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर दुनिया भर में भारी रोष है। अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के प्रमुख दीवान ने भी शनिवार को इसपर बयान जारी किया है। दिवान सैयद जेनुअल आबेदीन अली खान ने कहा कहा कि शरीयत के नाम पर आतंक फैलाकर इस्लाम को बदनाम किया जा रहा है। तालिबान जिस तरह से महिलाओं, बच्चों और बेगुनाहों का कत्ल-ए-आम कर रहा है, वह बेहद गलत है। इससे विश्व में इस्लाम के प्रति दुर्भावना फैल रही है।
बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, कहा- सचिन पायलट के कई मित्र आ चुके है भाजपा में, अब वो …
दरगाह प्रमुख ने प्रेस वार्ता कर इस्लाम का पालन करने वाले युवाओं से अपील की है। उन्होंने कहा कि वह इससे प्रेरणा नहीं ले। इस्लाम में महिलाओं और बच्चों को विशेष सम्मान दिया गया है। इसके चलते पूर्व में हुए युद्ध में भी महिलाओं और बच्चों को अलग रखा जाता था। उन्होंने देश के मुस्लिम लोगों को संदेश देते हुए कहा कि आज पड़ोसी देश अफगानिस्तान के साथ जो हो रहा है उससे सबक लें। देश है तभी हम कुछ हैं। उनका धन, संपदा, प्रतिष्ठा कुछ भी आड़े नहीं आती। इसलिए हमेशा देश को सर्वोपरि मानकर चलें।
जन आशीर्वाद य़ात्रा का अजमेर में समापन, संसद बाधित करने के सवाल पर बोले मंत्री भूपेंद्र यादव
दरगाह प्रमुख सैयद जेनुअल आबेदीन अली खान ने कहा कि जो तालिबान की ओर से सत्ता हथियाने और आतंकवादी विचारधारा का समर्थन करते हैं। उनकी भी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस दौरान दरगाह प्रमुख ने कोरोना महामारी के खात्मे के लिए भी विशेष दुआ की। उन्होंने कहा कि विश्व वापस पुराने अंदाज में जीना शुरू करे। (रिपोर्ट-नवीन वैष्णव)
Rajasthan news : रक्षा बंधन पर 474 साल बाद बना महासंयोग
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment