पटना। बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा ने राजद सुप्रीम लालू यादव के बेटों में चल रही सियासी तनातनी को लेकर तेज प्रताप यादव से हमदर्दी जताई। वहीं तेज प्रताप यादव के बीजेपी में शामिल होने को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि हम किसी को रोक नहीं सकते हैं। बीजेपी आम अवाम की पार्टी है लेकिन बीजेपी में शामिल होने वाले का कैरेक्टर जरूर देखते हैं।
तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच चल रहे घमासान पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि तेज प्रताप के साथ लालू परिवार ने न्याय नहीं किया है, वो अपने ही परिवार में न्याय मांग रहे हैं। समय आ गया है कि अब तेज प्रताप अपनी खुद की पहचान बनाएं। उन्हें अपने भाई से ही आर पार की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए, अपने अधिकार के लिए उनको लड़ना चाहिए। तभी वो राजनीति में स्थापित हो सकते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment