उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान मिशन 2022 पर चर्चा होने की संभावना है। पहले यह बैठक सात जुलाई को होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और पंचायत चुनावों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यसमिति के सदस्य शामिल होंगे। उनके अलावा ऑनलाइन माध्यम से कार्यकारिणी सदस्य और केंद्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment