सुपौल।
कोसी नदी पर बना पश्चिमी सुरक्षा बांध के टूट जाने की वजह से बिहार के सुपौल और मधुबनी जिला के कई पंचायत में दहशत का माहौल है। बता दें कि सुरक्षा बांध के टूटने से दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी फैल चुका है और ग्रामीण एनएच पर रहने को विवश है। संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से माइकिंग के जरिए ग्रामीणों को अलर्ट भी किया जा रहा है। स्थिति का जायजा लेने पहुंचे सुपौल के डीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि बाढ़ से लड़ने वाली टीम पहले गांव के बांध को बंद करने का काम रही है, इसके बाद सिकरहट्टा बांध की मरम्मत की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिकरहट्टा- मझारी का दरार 25 मीटर का था। डीएम ने स्थानीय लोगों से न घबराने की अपील की है। डीएम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 2 बजे यह तटबंध टूटा जिसकी सूचना मिलने के बाद से ही वे और सुपौल के एसपी यहां कैंप कर रहे हैं। वहीं आरजेडी के पूर्व विधायक ने इसे जल संसाधन विभाग की करतूत करार दिया है।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment