कोरोना की वजह से एमपी के 20 से ज्यादा जिलों में कर्फ्यू लागू है। उसके बावजूद कुछ लोग सड़क पर अपनी जान की परवाह किए बगैर तफरी के लिए निकल जाते हैं। ऐसे लोगों को छत्तरपुर जिले में एक आईपीएस अधिकारी सबक सिखा रहे हैं।
सड़क पर मुर्गा बन बैठे लोग, हेकड़ी दिखाने वाले लोगों पर ताबड़तोड़ लाठी बरसाते पुलिस अफसर...ये नजारा मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का है। कोविड नियमों को तोड़ रहे लोगों को ऐसे ही एक आईपीएस अफसर सबक सिखा रहे हैं। उनकी शैली पर सवाल भी उठ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग तारीफ भी कर रहे हैं। सवाल यह है कि नियम तोड़ने वाले लोगों को सड़क पर पिटाई क्यों। वहीं, बढ़ते संक्रमण के बीच कुछ लोग इस तरीके को सही ठहरा रहे हैं।
छतरपुर के एसपी हैं यह आईपीएस
एमपी के छतरपुर जिले में भी कोरोना की रफ्तार पहले की तुलना में इस बार तेज है। ऐसे में एक आईपीएस अफसर ने लोगों को सुधारने की ठानी है। खासकर वैसे लोगों को जो बिना काम के सड़कों पर तफरी के लिए निकल रहे हैं। ये वो लोग हैं, जो अपनी जान के साथ-साथ दूसरे लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। इन लोगों को सबक सिखाने के लिए छतरपुर एसपी सचिन शर्मा खुद ही मैदान में उतर गए हैं। संकीर्ण सड़कों पर वह अपनी टीम के साथ बाइक से निकल रहे हैं।
सड़कों पर पसर जाता सन्नाटा
आईपीएस सचिन शर्मा जब अपनी टीम के साथ बाइक से सायरन बचाते हुए निकलते हैं तो सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। सचिन लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि बिना काम के घरों से नहीं निकले। साथ ही पुलिस को भी उन्होंने सख्त निर्देश दे रखे हैं कि कोरोना नियम तोड़ने वाले लोगों से सख्ती के साथ निपटा जाए। खुद ही पुलिस की टीम के साथ सड़कों पर चेकिंग के लिए उतर जाते हैं।
मास्क नहीं पहनने वालों को बनाते हैं मुर्गा
पुलिस की टीम के साथ आईपीएस सचिन शर्मा कहीं भी मास्क की चेकिंग लगा देते हैं। इस दौरान बिना मास्क पकड़े जाने वाले लोगों को सड़क पर ही मुर्गा बनाते हैं। कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो आनाकानी करते हैं। इस दौरान पुलिस टीम उनसे सख्ती बरतती है।
लाठियों से 'तोड़' देते देह
चेकिंग के दौरान कई लोग धौंस भी जमाते हैं। साथ ही मुर्गा बनने से इनकार करते हैं। ऐसे लोगों को आईपीएस सचिन शर्मा खुद ही सबक सिखाते हैं। उनकी लाठियों से पिटाई शुरू कर देते हैं। लाठी से पिटाई शुरू होने के बाद वह खुद ब खुद मुर्गा बन जाते हैं। इस दौरान भी सचिन शर्मा लाठी से पिटाई करते हैं। अब सोशल मीडिया पर आईपीएस सचिन शर्मा का वीडियो वायरल है।
परिवार का रखें ख्याल
वहीं, एसपी सचिन शर्मा ने कहा है कि छतरपुर जिले के सभी निवासी कोरोना संक्रमण के दौरान अपने और परिवार के लोगों का ख्याल रखें। अगर आवश्यक काम से बाहर निकलते हैं तो मास्क पहनें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। साथ ही कोरोना के नियमों का भी पालन करें। आत्मअनुशासन के माध्यम से ही हम इस महामारी पर काबू कर पाएंगे। इसके साथ ही उनका कहना है कि लोगों की सुरक्षा के लिए जो उन्हें सही लग रहा है, वहीं कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment