ग्वालियर
जबलपुर के बाद एमपी के जयारोग्य अस्पताल में तीन कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन खत्म होने के बाद हुई है। अस्पताल में काम कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने पहले ही प्रबंधन को बताया था कि ऑक्सीजन खत्म होने के कगार पर है। उसके बावजूद प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। ऑक्सीजन खत्म होने के बाद देर रात दो मरीजों की जान चली गई है। उसके बाद सुबह में एक ही मौत हुई है।
Gwalior Oxygen Shortage : ICU में खत्म हो रही ऑक्सीजन, डॉक्टरों ने घंटों पहले बताया, टूटने लगी सांसें तो भागते हुए पहुंचे मंत्री-विधायक
ग्वालियर स्थित जयारोग्य अस्पताल इस संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। देर रात ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल समूह स्थित आईसीयू में ऑक्सीजन खत्म हो गयी। जैसे ही खबर मरीजों को परिजनों को लगी तो अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गयी। जिसके कारण दूसरे यूनिट में शिफ्ट करने के दौरान 3 मरीजों की मौत हो गयी। जिसके बाद मरीजों के परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment