औरंगाबाद
बिहार के औरंगाबाद जिले में पांच सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हर दिन मिल रहे हैं। इसे देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-भाड़ जमा नहीं करना है, लेकिन जिले में इन निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं। दाउदनगर शहर में मौलाबाग स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर में सबकुछ बंद होने के बाद भी शादी-विवाह करवाने वालों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।
Bihar Coronavirus Update : पूर्व मध्य रेल के 2251 लोग कोरोना पॉजिटिव, ट्रेनों पर असर नहीं
इसकी सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह पुलिस के साथ सूर्य मंदिर परिसर पहुंची। उन्होंने पुलिस की मदद से भीड़ को हटाया और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने मौलाबाग मोड़ पर ड्रॉप गेट बनवाने, दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती का निर्देश बीडीओ को दिया।
Ara News : सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने की तोड़फोड़, इमरजेंसी सेवा बाधित
एसडीओ कुमारी अनुपम ने कहा कि मंदिरों में शादी- विवाह के लिए कई जगहों से लोग आ रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण के प्रसार की संभावना बढ़ जाएगी। इसलिए सार्वजनिक स्थानों और मंदिर परिसरों में भीड़ नहीं लगाने की अपील की गई है। हालांकि इस दौरान एसडीओ ने एक रसीद भी कटा पया। इसके बाद भीड़ लगाने और नियमों के उल्लंघन को लेकर पुजारी पर कार्रवाई की बात कही है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment