ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता... शाहरूख खान के लीड रोल वाली फिल्म 'स्वदेश' का यह गाना तो आपने भी सुना ही होगा। लेकिन क्या आपने अमेरिकी नेवी को इस गाने को गाते हुए सुना है? जी हां... 27 मार्च की रात को एक डिनर के दौरान US नेवी ने 'स्वदेश' फिल्म के इस गाने को गाया। इस डिनर में अमेरिका के नेवी चीफ माइकल मार्टिन गिलडे और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू भी मौजूद थे। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा भी हुई, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया यूएस नेवी के अफसरों के गए गीत ने। (वीडियो साभारः तरनजीत सिंह संधू, US में भारत के राजदूत)
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment