पुलवामा हमले के 2 साल बाद भी सरकार के अधूरे वादों से एक शहीद का परिवार नाराज है। मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले CRPF जवान अश्विनी काछी पुलवामा हमले में देश के लिए शहीद हो गए थे। काछी के पिता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने उन्हें 1 करोड़ रुपए, परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी और घर देने का वादा किया था। 1 करोड़ रुपए तो मिल गए, लेकिन बाकी वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं। पिता का ये भी दावा है कि उनके बेटे के नाम पर एक सरकार मैदान और स्कूल बनाने का वादा भी किया गया था जो अभी तक अधूरा है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment