दौसा
जिस दौर में जहां प्रदेश के कांग्रेस और बीजेपी नेता एक दूसरे जमकर जुबानी हमले बोल रहे हैं। आरोप -प्रत्यारोप कर रहे हैं। वहीं इसी बीच दौसा में एक अनोखी तस्वीर दौसा में देखने को मिली। यहां दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता एक मंच पर बैठे और एक साथ विकास कार्य कराने का दम भरा। ऐसी राजनीतिक तस्वीर जनता को तो अच्छे संकेत जरूर देत रही है, लेकिन इस दौरान दौसा सांसद सियासी कटाक्ष करना नहीं भूली।
'कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर बैठे लोग आतंकवादियों, नक्सलवादियों या खालिस्तान वालों से प्रभावित हैं'
लालसोट में दोनों ने साझा किया एक मंच
दरअसल दौसा बीजेपी सांसद जसकौर मीणा और लालसोट से विधायक व प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा एक साथ एक मंच पर दिखे। मौका था प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उद्घाटन कार्यक्रम का। आमतौर पर विकास कार्यों के उद्घाटन में दोनों नेता मंच साझा करते हुए दिखाई नहीं देते थे लेकिन लालसोट क्षेत्र में दोनों ने मंच साझा किया। इस दौरान बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आज बहुत खुशी हो रही है कि उनका भाई साथ चल रहा है, ऐसे में दोनों का ही उद्देश्य सिर्फ एक है क्षेत्र का विकास। उन्होंने कहा कि हम दोनों की एक साथ वाली चाल से बहुत लोगों के पेट में दर्द हो जाएगा। सांसद ने कहा कि लेकिन यह दर्द इतना बड़े कि सामने वाला अस्पताल पहुंच जाए।
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों ने जेल अधीक्षक को दी धमकी, अब एसपी ने कही ये बात
सांसद को लेकर दिया बयान
जानकारों की मानें, तो सांसद जसकौर मीणा और उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा एक सांसद के घोर विरोधी माने जाते हैं। जसकौर मीणा का यह बयान भी उसी सांसद के लिए दिया गया था, लेकिन सांसद जसकौर मीणा ने इस सियासी कटाक्ष में सांसद का नाम भी नहीं लिया और बयान देकर राजनीतिक कटाक्ष भी कर दिया।
रिपोर्ट- रेखा शर्मा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment