बालाघाट
शुक्रवार शाम एमपी के बालाघाट में एक दर्दनाक हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई। दुर्घटना में कम से कम 7 मजदूर घायल भी हो गए। दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बालाघाट- बैहर मार्ग पर भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगुलपारा घाटी के पास हुई। स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक के ड्राइवर ने नियंत्रण खोया जिससे ट्रक पलट गया। जानकारी के अनुसार ट्रक में करीब 13 लोग सवार थे। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है और मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका है।
राजगढ़ः अपनी ही पार्टी पर दिग्विजय का तंज, कहा- मध्य प्रदेश के कांग्रेसी सो रहे हैं
ट्रक बैहर से बालाघाट की ओर जा रहा था जब वह दुर्घटना का शिकार हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पर पहुंचा। इससे पहले राहगीरों ने राहत कार्य शुरू कर दिया। एंबुलेंस की मदद से घायल व मृतकों के शव को अस्पताल पहुंचाया गया।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment