भोपाल बिहार और एमपी चुनाव में हार के बाद में किचकिच बढ़ गई है। पुराने और वरिष्ठ नेता लगातार अपनी पार्टी की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी में फाइव स्टार कल्चर को लेकर सवाल किया है। उसके बाद पार्टी में खींचतान और बढ़ गई है। वहीं, बीजेपी नेता और एमपी के गृह मंत्री ने इस पर चुटकी ली है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हम लंबे समय से कह रहे हैं कि कांग्रेस मर रही है। अब फाइनली गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल और चिदंबरम जी भी कह रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि कांग्रेस अब जीवित नहीं हो सकती है। गांधी जी ने भी पार्टी के विघटन का आह्वान किया था। वहीं, गौ कैबिनेट पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौ ग्रास के माध्यम से गाय के प्रति श्रद्धा है। इसे केवल गाय कहना गलता है। भारतीय आबादी का बड़ा हिस्सा गायों के कल्याण की सुरक्षा में विश्वास करता है। यह उस भावना को बनाए रखने में एक कदम है। आज तय होगी वेब सीरीज पर कार्रवाई एमपी के गृह मंत्री नरोत्त मिश्रा ने वेब सीरीज विवाद को लेकर कहा कि गृह औऱ विधि विभाग के अधिकारी आज बैठक में विचार कर तय करेंगे कि वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय के निर्माता-निर्देशक और संबंधित ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment