पटना
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। 27 नवंबर तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी नए विधायकों को शपथ ग्रहण कराएंगे। विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने हाजीपुर के गुलनाज हत्याकांड मामले को लेकर विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
कांग्रेस विधायकों ने लगाए 'गुलनाज को इंसाफ दो' के नारे
कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा के बाहर 'गुलनाज को इंसाफ दो' जैसे नारे लगाते हुए नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की। गुलनाज पर 30 अक्टूबर की देर शाम गांव के ही तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया था। घायल गुलनाज को हाजीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां नगर थाना के एक पुलिस अधिकारी ने उनका बयान लिया था। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए दूसरे दिन गुलनाज को पटना के PMCH में एडमिट कराया गया।
इसे भी पढ़ें:- नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, बताया विधानसभा में शपथ के दौरान क्या बोलेंगे आरजेडी नेता?
जानिए क्या है पूरा मामला
इस घटना के बाद गुलनाज का आपबीती बताते हुए वीडियो सामने आया था। फिर 2 नवम्बर को स्थानीय चंदपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया। 14 नवंबर की रात गुलनाज की PMCH में मौत हो गई थी। गुलनाज हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है दो की तलाश जारी है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment