श्रीनगर जम्मू कश्मीर के जिले में मुठभेड़ स्थल के पास लोगों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया जिसके चलते आतंकवादी घेराबंदी से बचकर भाग निकले। अधिकारियों ने बताया कि बडगाम जिले के कावूसा क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी कर अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी शुरू होने के तुरंत बाद मुठभेड़ स्थल के पास लोग सुरक्षाबलों पर पथराव करने लगे। इसपर सुरक्षकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और उनका पीछा किया। इस दौरान आतंकवादी घेराबंदी से बच निकलकर भागने में कायम रहे। झड़पों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बडगाम में सुरक्षाबलोंको 2-3 आतंकियों को छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
No comments:
Post a Comment