जोधपुर रेलवे डिवीज़न ने 150 स्लीपर कोच को आइसेलेशन कोच में तब्दील किया है। जिसे वह उत्तर रेलवे को उपलब्ध करायेगा। जोधपुर रेलवे डिवीज़न के सीनियर पब्लिक रिलेशन अधिकारी गोपाल शर्मा ने कहा, 'जोधपुर रेलवे डिवीज़न ने 150 आइसोलेशन कोच उत्तर रेलवे के लिये तैयार किया है।जिसमें से 50 जोधपुर के लिये हैं। हमने कोच के डिज़ाइन में बदलाव किया है।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment