आज 13 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश की 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसी दौरान केरल में एक ऐसी घटना हुई, जिससे वोटर्स में आतंका मच गया। केरल की कन्नूर लोकसभा सीट पर एक 'अनचाहे मेहमान' की वजह से वोटिंग कुछ देर रोकनी पड़ी। बताया जाता है कि मय्यिल कंदक्कई निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथ में एक छोटा सा सांप एक VVPAT मशीन में घुस गया। सांप को देखकर लोग घबरा गए और अधिकारियों ने कुछ देर के लिए वोटिंग रोक दी। हालांकि, जल्द ही सांप को वहां से हटा दिया गया और मतदान फिर से शुरू हो गया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment