समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है की देशभर में EVM मशीनों में गड़बड़ी है और उन्होंने इसे 'आपराधिक लापरवाही' करार दिया है। यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए एक ट्वीट में कहा- 'पूरे भारत में EVM मशीनों में खराबी या BJP के लिए मतदान। DM का कहना है कि EVM मशीनों के संचालन के लिए मतदान अधिकारी अप्रशिक्षित हैं। 350+ बदली जा रही हैं। 50,000 करोड़ रुपये की लागत वाली मतदान प्रक्रिया के लिए यह आपराधिक लापरवाही है। क्या हमें DMs @ECISVEEP पर विश्वास करना चाहिए, या कुछ और ज्यादा भयावह है?'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment