तिरुवनंतपुरम शहर के बाहर अयिरोर पुलिस थाना सीमा के तहत एडवा में एक हाथी ने अपने महावत को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान कोल्लम जिले के 45 वर्षीय बैजू के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक राजशेखरन नाम के हाथी ने मुख्य महावत सत्येशन पर हमला किया था और घायल कर दिया था। चौंकाने वाली घटना शुक्रवार शाम 4 बजे के आसपास की है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment