UP CM योगी आदित्यनाथ के अली और बजरंग बली वाले बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान ने कहा कि अब हम अली और बजरंग एक हैं। आजम ने कहा, 'अली और बजरंग में झगड़ा न कराओ। मैं नया नाम दिए देता हूं, बजरंग अली। मेरा तो दीन कमजोर नहीं होता। आपने कहा था कि बजरंग बली दलित थे, फिर आपके किसी साथी ने कहा वह ठाकुर थे। एक नेता ने उन्हें जाट बता दिया। फिर किसी ने कहा कि वह भारत के थे ही नहीं बल्कि श्रीलंका के थे। लेकिन एक मुसलमान MLC ने कहा कि वह मुसलमान थे। अब हम अली और बजरंग एक हैं।' यही नहीं आजम ने बजरंग अली तोड़ दुश्मन की नली की तर्ज पर कहा, 'बजरंग अली तोड़ दो दुश्मन की नली, बजरंग अली ले लो जालिमों की बलि। ले लो बलि, बजरंग अली, बजरंग अली।' आजम ने PM मोदी को भी निशाने पर लेकर कहा, 'आप कल नवाज शरीफ के दोस्त थे और आज इमरान खान आपके दोबारा प्रधानमंत्री बनने का इंतजार कर रहा है। बताइए लोगो, पाकिस्तान का एजेंट मैं हूं या...'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment