इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 10 साल के बच्चे का विडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल विडियो ब्राजील का है जिसमें बच्चा एक मोबाइल स्टोर में टैब पर कुछ काम करने दिख रहा है। दरअसल विडियो शूट करने वाले शख्स के मुताबिक घर में इंटरनेट न होने के कारण बच्चा होमवर्क नहीं कर पा रहा था। उसकी परेशानी जान स्टोर के कर्मचारियों ने बच्चे को शोरूम का इंटरनेट यूज़ करने की अनुमति दी और उसने अपना रिसर्च वर्क पूरा किया। इस विडियो की कहानी दुनियाभर में लोगों के दिलो को छू गई
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment