आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है जो 13 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक सहित कई अहम विधेयक पारित करवाना चाहेगी, हालांकि विपक्ष इसमें बदलाव करवाने या पारित न होने देने के लिए पूरा जोर लगाएगा। सरकार कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती और ई-सिगरेट पर बैन वाले दो अध्यादेशों के स्थान पर भी सरकार विधेयक लेकर आएगी जिनके आसानी से पारित हो जाने की उम्मीद है। वहीं विपक्ष बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की नाजुक हालत, किसानों द्वारा आत्महत्या और जम्म कश्मीर पर सरकार से सवाल-जवाब करेगा। इस सत्र में एक अहम बदलाव यह होगा कि शिवसेना के सांसद एनडीए से हटने के बाद अब विपक्ष के साथ बैठेंगे।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment