तेलंगाना में स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (TRSTC) की अब तक की सबसे लंबी हड़ताल 15वें दिन में पहुंच गई है। TRSTC के 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी अपनी 26 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। इससे प्रदेश की 10 हजार से ज्यादा बसों के पहिेयें थम गए थे। हालांकि बाद में सरकार द्वारा अस्थाई ड्रायवरों और अन्य कर्मचारियों की मदद से बसों का संचालन शुरू किया था। लेकिन TRSTC कर्मचारियों की हड़ताल अब भी जारी है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment