Featured Post

Don’t Travel on Memorial Day Weekend. Try New Restaurants Instead.

Food New York TimesBy BY NIKITA RICHARDSON Via NYT To WORLD NEWS

Thursday, October 31, 2019

मर्केल की मोदी संग द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी बातचीत

नई दिल्लीजर्मनी की चांसलर शुक्रवार यानी आज प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी। पीएम मोदी और मर्केल के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हो सकती है और दोनों देशों के बीच करीब 20 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। मर्केल भारत की दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंचीं। एयरपोर्ट पर मर्केल के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह पहुंचे थे। मर्केल अपने दौरे पर कारोबार जगत के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के अलावा भारतीय नेतृत्व से भी मिलेंगी। शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा और बाद में वह राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगी। पढ़ें, पीएम मोदी के साथ करेंगी IGC की सह-अध्यक्षताजर्मनी की चांसलर मर्केल 5वें आईजीसी की प्रधानमंत्री के साथ सह-अध्यक्षता करेंगी जिसके बाद दोनों नेता प्रेस के लिए बयान जारी करेंगे। दोनों पक्षों के कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। वह शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी और प्रधानमंत्री के साथ लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर भी बैठक करेंगी। शनिवार को जर्मन की यह नेता कारोबारी जगत के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगी और मानेसर, गुरुग्राम में कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का दौरा करेंगी। सालभर में 5वीं बैठकविदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'हमारे संबंधों की रणनीतिक संरचना को समृद्ध करते हुए एंजेला मर्केल भारत दौरे की शुरुआत करते हुए दिल्ली पहुंचीं, इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 5वें आईजीसी (अंतर सरकारी विमर्श) की सह अध्यक्षता करेंगी। यह एक साल में दोनों नेताओं के बीच पांचवीं बैठक होगी।' पढ़ें, 'किसी भी मुद्दे पर हो सकती है बात'जर्मनी लौटने से पहले, चांसलर द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन भी जाएंगी। दौरे से पहले भारत में जर्मनी के दूत वाल्टर जे लिंडनर ने कहा था कि मोदी और मर्केल के रिश्ते बहुत अच्छे हैं और दोनों किसी भी मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं। वह दोनों के बीच कश्मीर मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

No comments:

Post a Comment