भारतीय वायु सेना के बेड़े में आधिकारिक तौर पर अपाचे हेलिकॉप्टर का पहला बैच आज पठानकोट एयरबेस पर तैनात किया जाएगा. 3 सितंबर को शीर्ष IAF और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूगी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सबसे एडवांस अपाचे हेलिकॉप्टर को भारतीय वायु सेना को समर्पित करेंगे. इस हेलिकॉप्टर के शामिल होने से भारत की दुश्मन के घर में घुसकर मार करने की क्षमता और बढ़ेगी. अमेरिकी कंपनी बोइंग निर्मित AH-64E अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे आधुनिक और घातक हेलिकॉप्टर माना जाता है. भारत ने 2015 में अमेरिका से 22 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदने की डील की थी. भारतीय वायु सेना बोइंग से इन हेलिकॉप्टरों को खरीद रही है. भारतीय वायु सेना में ये हेलिकॉप्टर तीन दशक पुराने MI-35 हेलिकॉप्टर की जगह लेंगे.
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment