बाढ़ की तमाम खबरों और इसके प्रभावों के बीच वायनाड से एक राहत देने वाली खबर आई है। पिछले महीने शादी करने वाले एक दंपति 18 अगस्त को वायनाड जिले में अपनी शादी के रिसेप्शन की मेजबानी करने वाले थे। हालांकि, राज्य में विनाशकारी बाढ़ के मद्देनजर प्लान को केंसिल करना पड़ा। लेकिन रविवार को, राहत शिविर में अधिकारियों की उपस्थिति में वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया और नवविवाहित जोड़े के लिए उपहार भी दिए गए. बता दें कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण दुल्हन का घर पानी में डूब गया जिसके साथ ही सारा सामान भी पानी में समा गया और राबिया को अपनी मां के साथ राहत शिविर में आना पड़ा. यहां मौजूद बाकी बाढ पीड़ितों की मदद से शादी के रिसेप्शन को आयोजित किया गया.
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment