भोपाल के एक्सीलेंस कॉलेज और कलियासोत बांद रोड पर एक मगरमच्छ सड़क पार करता हुआ दिखा। इसका विडियो वायरल हो रहा है। यह घटना रविवार की रात को हुई। कार में बैठे दो शख्स ने इस मगरमच्छ को रेकॉर्ड किया। इन लोगों को विडियो में कहते सुना जा सकता है कि 'यह तो एक्सीलेंस कॉलेज' जा रहा है। मगरमच्छ को बचाने के लिये एक टीम भेजी गई लेकिन उसका पता नहीं लगा पाई। बाद में पता चला कि यह विडियो 6 दिन पुराना है। इलाके में नव निभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिये कहा गया है। दरअसल बारिश के कारण इस समय रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment