नई दिल्ली प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी () के सांसदों को पदयात्रा करने के निर्देश दिए हैं। ने पार्टी के सांसदों को कहा है कि वे 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच 150 किलोमीटर की पदयात्रा करें। बता दें कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्मदिन और 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन मनाया जाता है। मंगलवार को पार्टी सांसदों की एक बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सांसदों को उन क्षेत्रों में जाना चाहिए, जहां बीजेपी कमजोर है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा सांसद भी इसपर ध्यान दें। बीजेपी और केंद्र सरकार भी महात्मा गांधी के 150वें जन्मदिन के मौके पर व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी कर रही है। 'गांधीजी पर कार्यक्रमों का करें आयोजन' इस मीटिंग के बाद संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'सांसदों की टीम बनाई जाएगी, जो लोकसभा क्षेत्रों में हर दिन 15 किलोमीटर की यात्रा पदयात्रा करेंगे। सांसदों से कहा गया है कि वे गांधी जी, स्वतंत्रता संग्राम और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करें।' प्रह्लाद जोशी ने यह भी कहा कि राज्यसभा सांसदों को भी क्षेत्र आवंटित किए जाएंगे और उन्हें भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। उन्होंने आगे कहा, 'राज्यसभा सांसदों को भी क्षेत्र दिए जाएंगे। हर संसदीय क्षेत्र में 15-20 टीमें बनाई जाएंगी और पार्टी स्तरीय एक समिति इसका क्रियान्वयन करेगी।' बताया गया कि इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी चीफ अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। गांवों तक पहुंचने की होगी कोशिश मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रेखांकित किया है कि इन पदयात्रों का मुख्य बिंदु गांव होने चाहिए और लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी सलाह दी कि वृक्षारोपण, सफाई और गांव से जुड़े अन्य कार्यक्रमों को भी पदयात्रा का हिस्सा बनाया जाए। मेघवाल ने आगे कहा कि पार्टी इकाइयों से उम्मीद की जाती है कि वे और टीमें बनाएं। संभव हो तो एक संसदीय क्षेत्र में 150 टीमें बनाई जाएं और ये टीमें भी 150 किलोमीटर की पदयात्रा करें। अर्जुन राम मेघवाल ने आगे बताया, 'विचार यह है कि लोगों तक पहुंचा जाए और सरकार के कामों को लेकर उनका फीडबैक और उनकी उम्मीदों को जाना जाए।'
No comments:
Post a Comment