उत्तर प्रदेश और प्रशासन के संयुक्त अभियान में उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक ई-सिगरेट बनाने वाले रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से ई-सिगरेट को बनाने के सामान बरामद किये गए हैं। हालांकि इन लोगों ने छापा मारने आई टीम को चकमा देने की कोशिश की लेकिन पकड़े गए। इन आरोपियों ने दावा किया कि वह आईटी फर्म में काम करते हैं, लेकिन ई-सिगरेट की एक ब्रांड के लिये काम कर रहे थे। यह ब्रांड ई-सिगरेट, ई लिक्विड्स और दूसरे उत्पादों को ऑनलाइन बेचता है। पिछले 10 दिनों में दो बार छापे मारकर प्रशासन ने 9 दुकानों को सील किया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment