दक्षिण भारत के कई राज्यों में इस वक्त पानी की किल्लत चरम पर पहुंच चुकी है चेन्नै शहर में पानी को सोने के भाव में खरीदा जा रहा है चेन्नै के बाद बेंगलुरु शहर में भी पानी के स्त्रोत लगभग सूखने के कगार पर हैंसूखी झील पर अपने पशुओं को लेकर चलते किसान की तस्वीरें हालात बाखूबी बयां कर रहे हैंकर्नाटक सरकार पानी की किल्लत से जूझ रहे बेंगलुरु शहर में इमारतों की कंस्ट्रक्शन पर रोक लगाने का विचार कर रही हैअब तक राज्य में मानसून की बारिश देर से पहुंची है साथ ही औसत से कम हुई है
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment