अंग्रेजी शिक्षक, इवांगेलिन प्रिसिला ने तमिलनाडु में अविनाशी के पास चेयूर सरकारी स्कूल के छात्रों को विषय पढ़ाने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया है। प्रिसिला ने अपने छात्रों को कविताएँ और पाठ सुनाए, जिन्होंने उन्हें भाषा में महारत हासिल करने के लिए प्रेरित किया। सरकारी स्कूल के छात्रों की सामान्य धारणा अंग्रेजी में अच्छी नहीं होने का हवाला देते हुए, प्रिस्किल्ला ने एक संगीतकार के रूप में तब्दील किया. वह तमिल से अंग्रेजी और अंग्रेजी से तमिल में कविताएं गाती हैं जिससे छात्रों को सीखने की प्रेरणा मिले. स्कूल प्रशासन ने अब प्रिस्किला को स्कूल के अन्य छात्रों को भी यही सिखाने के लिए कहा है
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment